कैंसर एक खतरनाक बीमारी है जिसके कई प्रकार होते हैं कैंसर मनुष्य के किसी भी भाग में हो सकता है आइए जानते है कि फेफड़ों में कैंसर के लक्षण क्या-क्या होते हैं खांसते समय खून या लाल कफ आना फेफड़ों में कैंसर का लक्षण है छाती,पीठ या कंधे में दर्द होना भी इसी का लक्षण है सामान्य कामकाज के दौरान सांस लेने में तकलीफ या घरघराहट होना लम्बे समय से निमोनिया होना भी फेफड़ों में संक्रमण का हिस्सा है वजन घटना या भूख न लगना भी फेफड़ों में कैंसर का लक्षण है कमज़ोरी या थकान महसूस होना भी इसी श्रेणी में आता है हड्डियों में दर्द होना भी फेफड़ों में कैंसर के संकेत है