केक में मिलाया जाने वाला फ्लेवर कितना खतरनाक? केक को आकर्षक बनाने के लिए उसमें कई आर्टिफिशियल कलर्स और फ्लेवर का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन ये आर्टिफिशियल कलर्स और फ्लेवर आपकी स्वास्थ्य के लिए खतरनाक जोखिम पैदा कर सकते हैं ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि केक में मिलाया जाने वाला फ्लेवर कितना खतरनाक है केक में एल्यूरा रेड, सनसेट येलो एफसीएफ, पोंसो 4आर, टार्ट्राजीन और कारमोइसिन जैसे कलर्स और फ्लेवर का यूज किया जाता है इससे आपको कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का खतरा हो सकता है साथ ही ये जानलेवा एलर्जी जैसी बीमारियों को जन्म देते हैं वहीं कई स्टडी में बताया गया है कि अधिक मात्रा में आर्टिफिशियल कलर्स और फ्लेवर से थायराइड ट्यूमर हो सकता है इसके अलावा केक में मिलाए जाने वाले आर्टिफिशियल कलर्स और फ्लेवर से फूड पॉइजनिंग का खतरा हो सकता है इससे आपको अस्थमा, पाचन की समस्याएं, स्किन प्रॉब्लम्स, डायबिटीज जैसी गंभीर भी बीमारी हो सकती है