बीमारियों के पीछे क्यों लगा होता है फ्लू? फ्लू Influenza एक वायरल संक्रमण है जो मौसम के बदलने, खासकर सर्दियों के दौरान फैलता है यह वायरस हवा में मौजूद रहता है जब कोई व्यक्ति फ्लू से पीड़ित व्यक्ति की खांसी या छींक के संपर्क में आता है तो उसे भी फ्लू हो सकता है इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति वायरस से संक्रमित किसी चीज को छूता है इसके बाद हाथ से मुंह, नाक, या आंखों को छूता है, तो भी उसे फ्लू हो सकता है कई बार फ्लू जानलेवा भी हो सकता है वहीं छोटे बच्चों और वृद्धों को फ्लू होने का सबसे ज्यादा खतरा होता है