सुंदर और सफेद दांत चेहरे की खूबसूरती को बढ़ा देते हैं कई लोगों के दांत पीले होते हैं जिस कारण लोग खुलकर हस भी नहीं पाते हैं ऐसे में पीले दांत को सफेद करने के लिए करें ये काम बेकिंग सोडा से चमकेंगे पीले दांत आपको कुछ दिनों तक बेकिंग सोडा से ब्रश करना है कुछ ही दिनों में आपको अपने दांत में फरक दिखने लगेगा सरसों के तेल और नमक से करें दांत साफ नीम की दातुन का इस्तेमाल करें सेब के सिरके से होंगे दांत साफ.