महिलाएं लिपस्टिक का इस्तेमाल होंठों की खूबसूरती के लिए करती हैं लेकिन एक्सपायर लिपस्टिक के बारे में सही अंदाजा नहीं लगा पाती हैं ऐसे में लिपस्टिक आपके होंठों को नुकसान पहुंचा सकती है आप भी जान लें कि एक लिपस्टिक कितने दिन यूज कर सकते हैं? आमतौर पर लिपस्टिक की शेल्फ लाइफ 2 साल होती है यदि आपकी लिपस्टिक 2 वर्ष से अधिक पुरानी है इसे इस्तेमाल में नहीं लाना चाहिए लिपस्टिक पर फंगस लगना सबसे स्पष्ट संकेत है यह एक्सपायर हो गयी है आपके होंठों में खुजली या जलन की समस्या भी हो सकती है