घी, बटर या ऑलिव ऑयल- सेहत के लिए क्या है बेस्ट?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: ABPLIVE AI

घी, बटर और ऑलिव ऑयल तीनों के अपने अलग अलग फायदे होते हैं

Image Source: ABPLIVE AI

घी पाचन को बेहतर बनाता है तो ऑलिव ऑयल हार्ट के लिए फायदेमंद है

Image Source: ABPLIVE AI

वहीं बटर कैल्शियम और विटामिन का अच्छा स्रोत होता है लेकिन इसका इस्तेमाल कम करना चाहिए

घी के अंदर सैचुरेटेड फैट्स पाए जाते हैं तो जैतून के तेल में मोनोअनसैचुरेटेड फैट्स होते हैं

Image Source: ABPLIVE AI

घी का इस्तेमाल इम्यूनिटी बढ़ाता है और हड्डियों को मजबूत करता है

Image Source: ABPLIVE AI

ऑलिव ऑयल एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर और वजन घटाने में सहायक होता है

Image Source: ABPLIVE AI

घी में हम भोजन को अधिक आंच पर पका सकते हैं यह उच्च तापमान पर पकाने के लिए सुरक्षित है

Image Source: ABPLIVE AI

वहीं दूसरी तरफ ऑलिव ऑयल 320 डिग्री से अधिक तापमान सहन नहीं कर पाता है

Image Source: ABPLIVE AI

आप अपने जरूरत के हिसाब से इन तीनों में से कोई एक जो अच्छा हो चुन सकते हैं

Image Source: ABPLIVE AI