हमारे घरों में कई देशी नुस्खे होते हैं, जिनसे कई बीमारियों से राहत मिल सकती है

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

इन्हीं में से हमारे किचन में मौजूद लौंग और अदरक है

Image Source: freepik

दोनों ही कई बीमारियों के निदान में मददगार हैं

Image Source: freepik

बात करें लौंग की तो यह कई पोष्टिक तत्वों का खजाना है

Image Source: freepik

इसमें प्रोटीन, कैल्शिय,पोटैशियम,आयरन,कार्बोहाइड्रेट,सोडियम पाए जाते हैं

Image Source: freepik

लौंग के सेवन से खांसी,अस्थमा जैसी समस्याओं से राहत मिलती है

Image Source: freepik

इसका तेल खांसी की बीमारी का रामबाण उपाय है

Image Source: freepik

अदरक भी लौंग की तरह कई बीमारियों में दवाई का काम करता है

Image Source: freepik

खांसी के समय लोग अदरक की चाय या कच्चा अदरक खाने की सलाह देते है

Image Source: freepik

इस हिसाब से दोनों ही खांसी के लिए फायदेमंद हैं , जो समय से मौजूद हो उसका उपयोग करें

Image Source: freepik