बिना मोजे के जूता पहनने से क्या होता है लगभग सभी जूते के साथ मोजे पहनते है वहीं कुछ लोग बिना मोजे के ही जूते पहनते हैं चलिए जानते हैं कि बिना मोजे के जूता पहनने से क्या होता है बिना मोजे के जूते पहनने से कई समस्याएं हो सकती हैं बिना मोजे के जूते पहनने से पैरों से पसीना निकलता है जो मोजे के बिना जूतों में जमा हो जाता है और बदबू पैदा कर सकता है नमी के कारण फंगल और बैक्टीरियल संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है बिना मोजे के जूते पहनने से जूतों के कठोर हिस्सों के कारण पैरों में छाले और घाव हो सकते हैं कुछ लोगों की त्वचा संवेदनशील होती है, इससे एलर्जी हो सकती है