सिर में भारीपन के कई कारण हो सकते हैं

कई बार सिर का भारीपन बहुत ही तनावग्रस्त व चिड़चिड़ा बना देता है

सिर में भारीपन से कई बार चक्कर भी आने लगते हैं

सिर में भारीपन की डॉक्टर से जांच कराकर उचित इलाज लें

कुछ घरेलू नुस्खे से भी सिर में भारीपन की शिकायत में आराम मिलता है

नियमित रूप से रोज सुबह सैर और योग करना चाहिए

लकड़ी वाले चंदन घोटकर माथे पर लगाने से भारीपन दूर होता है

धनिया और चीनी का घोल बनाकर पीने से सिर दर्द और भारीपन ठीक होता है

यूकेलिप्टस के तेल को गुनगुना करके मसाज करने से भारीपन दूर होता है

ऐसी समस्या में व्यक्ति को पर्याप्त नींद लेनी चाहिए