हर समय रहता है सिरदर्द हो सकती है ये दिक्कतें क्या आपको भी हमेशा सिरदर्द रहता है आपका सिरदर्द आगे चल के आपके लिए कोई बड़ी मुसीबत भी पैदा कर सकता है सिरदर्द का कारण तनाव, चिंता, सिर में चोट लगना आदि हो सकता है सिर और गर्दन को असामान्य स्थिति में रखने से भी दर्द हो सकता है सिरदर्द कई तरह के होते हैं जैसे तनाव, क्लस्टर, साइनस आदि अगर आपके सिर में ज्यादा दर्द है तो यह माइग्रेन हो सकता है यह ट्यूमर का भी लक्षण हो सकता है कभी-कभी लोग पेनकीलर लेके सिरदर्द को अनदेखा कर देते हैं लेकिन हमेशा सिर में दर्द होना किसी बड़ी बीमारी का लक्षण भी हो सकता है