कब सबसे ज्यादा ट्रिगर होता है माइग्रेन? आमतौर पर हर किसी ने कभी न कभी सिर दर्द की समस्या का सामना किया होगा. हालांकि माइग्रेन की समस्या साधारण सिर दर्द से अलग होती है ऐसे में आइए जानते हैं, माइग्रेन कब सबसे ज्यादा ट्रिगर करता है माइग्रेन से पीड़ित व्यक्ति को तेज रोशनी और तेज ध्वनि से घबराहट महसूस होती है मौसम में परिवर्तन होने पर भी माइग्रेन ट्रिगर करता है माइग्रेन के हमले को ट्रिगर करने वाले बहुत सारे खाद्य पदार्थ है जिसमें डेयरी उत्पाद,कैफिन,पनीर,चॉकलेट और तेज गंध वाले पदार्थ शामिल है माइग्रेन के हमलों के सामान्य ट्रिगर में भूख या प्यास लगना, तनाव महसूस करना हार्मोनल चेंज शामिल है साथ ही मांसपेशियों में तनाव , दांत पीसना ,खांसी आना और डिहाइड्रेशन जैसे लक्षण भी होते हैं