खराब लाइफस्टाइल के कारण ज्यादातर लोग हार्ट अटैक और गैस की समस्या से परेशान हैं

वैसे कभी-कभी हार्ट अटैक और चेस्ट में होने वाले दर्द के बीच अंतर कर पाना मुश्किल हो जाता है

दोनों में ही सीने में तेज दर्द होता है

ऐसे में क्या आप जानते हैं हार्ट अटैक है या गैस की कैसे करें पहचान?

गैस की वजह से होने वाला दर्द चेस्ट के बीच में होता

जबकि हार्ट अटैक के दौरान चेस्ट के लेफ्ट साइड पर तेज दर्द  होता है

हार्ट अटैक के दौरान घबराहट और सांस लेने में दिक्कत होती है

गैस की समस्या मुख्य तौर पर खानपान की वजह से आती है

हार्ट अटैक हाई ब्लड प्रेशर तनाव ,डायबिटीज और मोटापा की वजह से होता है  

गैस की समस्या होने पर पेट में सूजन, खट्टी डकार, और जी मचलाना प्रमुख लक्षण हैं.

Thanks for Reading. UP NEXT

चेहरे पर दिख जाते हैं इस बीमारी के संकेत

View next story