HMPV वायरस की क्या है फुल फॉर्म? जान लीजिए इसका मतलब चीन से निकले HMPV वायरस ने फिर दुनिया की चिंता बढ़ा दी है HMPV वायरस से निपटने के लिए भारत सरकार पूरी तैयारी में जुटी है चलिए आज हम आपको बताते हैं कि HMPV वायरस की क्या है फुल फॉर्म इसका फुलफॉर्म ह्यूमन मेटान्यूमोवायर Human Metapneumovirus है पिछले कुछ दिनों से चीन में इस वायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं यह संक्रामक रेस्पिरेटरी बीमारी है जो कमजोर इम्यून सिस्टम वालों को ज्यादा प्रभावित करता है अगर हम इसका मतलब देखें यह दो शब्दों से मिलकर बना है पहला Human जिसका मतलब है कि यह वायरस मनुष्यों को प्रभावित करता है दूसरा Meta जिसका मतलब है बदला हुआ और Pneumovirus का मतलब है फेफड़ों से संबंधित वायरस