HMPV वायरस की ब्लड टेस्ट से भी हो सकती है पहचान चीन में लगातर HMPV वायरस के मामले बढ़ रहे हैं यह वायरस चीन के बाद अब भारत में भी फैल गया है HMPV कमजोर इम्यूनिटी वालों के लिए ज्यादा नुकसानदेह हो सकता है ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि HMPV वायरस की पहचान ब्लड टेस्ट से भी हो सकती है जी हां HMPV वायरस की पहचान ब्लड टेस्ट से भी हो सकती है हालांकि HMPV वायरस की टेस्ट आमतौर पर तब किया जाता है जब मरीज के लक्षण गंभीर हों या जब अन्य टेस्टों से वायरस की पहचान नहीं हो पाती है यह ब्लड टेस्ट में वायरस के प्रति एंटीबॉडी की उपस्थिति का पता लगाया जाता है इसके अलावा एचएमपीवी वायरस यानी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस खांसने और छींकने से ज्यादा फैलता है