IVF से कैसे पैदा होते हैं बच्चे IVF को इन विट्रो फर्टिलाइजेशन कहा जाता है नेचुरल तरीके से माता-पिता नहीं बन पाने वाले कपल्स IVF की मदद ले रहे हैं IVF एक आर्टिफिशियल तरीका है जिससे कपल्स बच्चे कंसीव कर सकते हैं IVF से जन्मे बच्चों को टेस्ट ट्यूब बेबी कहते हैं और इसका चलन बढ़ रहा है आइए जानते हैं IVF से बच्चे कैसे पैदा होते हैं आईवीएफ में पुरुष के स्पर्म और महिला के एग से एंब्रियो बनाया जाता है IVF में महिला के अंडों और पुरुष के स्पर्म को लैब में फर्टिलाइज किया जाता है फर्टिलाइजेशन के बाद भ्रूण महिला के गर्भ में ट्रांसफर किया जाता है आईवीएफ के बाद शराब,कैफीन,धूम्रपान और अन्य दवाओं से बचना चाहिए