अस्थमा के मरीज HMPV से कैसे बचें? ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) वायरस चीन के बाद भारत में भी फैल गया है HMPV कमजोर इम्यूनिटी वालों के लिए ज्यादा नुकसानदेह हो सकता है जिन लोगों की इम्यूनिटी मजबूत है उनमें यह वायरस गले में ही समाप्त हो जाता है वहीं बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों, जिनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है उनमें यह वायरस फेफड़े तक पहुंच कर गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि अस्थमा के मरीज HMPV से कैसे बचें एक्सपर्ट्स के मुताबिक, HMPV को रोकने के लिए अभी कोई विशेष वैक्सीन नहीं है आस्मा के मरीज इससे बचने के लिए कुछ सरल उपाय अपना सकते हैं जैसे नियमित रूप से हाथ धोना, खांसते समय मुंह को ढकना और बार-बार छूई जाने वाली जगहों साफ करते रहें ऐसे व्यक्तियों से दूर रहें जिनमें सांस संबंधी बीमारी के लक्षण दिखें साथ ही मास्क का यूज करें