खराब लाइफस्टाइल के कारण लोग हर्निया से परेशान हैं ऐसे में आइए जानते हैं हर्निया की बीमारी कैसे होती है दर्दनाक चोट या सर्जरी से हर्निया हो सकता है ये मांसपेशियों की कमजोरी और अत्यधिक खिंचाव के चलते होता है उम्र का बढ़ना और मोटापा से हर्निया हो सकता है किसी चोट या ऑपरेशन के जरिए आनुवंशिक कारण से भी हर्निया हो सकता है हर्निया की बीमारी में पेट के साइड या नीचे सूजन हो सकती है कोई भी सूजन अगर ऐसा दिखे तो यह हर्निया का संकेत हो सकता है बच्चों में हर्निया जन्मजात भी हो सकता है