कुल कितने तरह के होते हैं कैंसर? कैंसर इंसान के लिए एक खतरनाक बीमारी है, इसके कुल 21 प्रकार होते हैं इसमें पहला कार्सिनोमा कैंसर होता है, यह सबसे आम प्रकार का कैंसर है इसमें फेफड़े का कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, कोलोरेक्टल कैंसर शामिल होते हैं इसके बाद आता है सार्कोमा का नम्बर, यह एक खतरनाक ट्यूमर होता है इसमें ऑस्टियोसारकोमा और लाइपोसरकोमा जैसे कैंसर होते हैं ल्यूकेमिया कैंसर खून और बोन मैरो से संबंधित होता है, यह लिम्फैतिक सिस्टम में होता है इसको हम ब्लड कैंसर के नाम से भी जानते हैं ब्रेस्ट कैंसर भी कैंसर का एक प्रकार है, यह कई तरह का हो सकता है सर्वाइकल कैंसर आज कल चर्चा में है, यह भी कैंसर का एक प्रकार है