एक शख्स के 50 से 100 बाल झड़ना आम है

इतना नॉर्मल हेयर फॉल में काउंट होता है

इस हेयर फॉल में न बाल पतले होते है न कमजोर

लेकिन नहाते समय बाल ज्यादा झड़े तो ये नॉर्मल नहीं है

सोते समय तकिए पर बाल ज्यादा झड़ना भी ठीक नहीं है

बालों को दो हिस्सों में बांटने पर ज्यादा गैप दिखना

गंदी स्कैल्प या डैंड्रफ से बाल ज्यादा झड़ते है

स्कैलप या हेयर फॉलिक्स में दर्द होना भी गंभीर समस्या है

ज्यादा ड्राई बाल भी आसानी से टूट जाते है

टाइट पोनी या स्ट्रेस से भी बाल टूटते है