एक किडनी के साथ कब तक जिंदा रहता है इंसान?

एक सामान्य इंसान के पास दो किडनी होती हैं

कभी किसी बीमारी या अन्य कारणों से इंसान के पास बस एक किडनी बचती है

आज हम आपको बताते है कि इंसान एक किडनी पर कितने दिन जिंदा रह सकता है

किडनी हमारे शरीर के वेस्ट पदार्थों को बाहर निकालने का काम करती है

किडनी का काम मेटाबॉलिज्म को रेगुलेट करना भी होता है

अगर हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो एक सामान्य इंसान के लिए सिर्फ एक किडनी काफी होती है

डॉक्टर बताते है कि कुछ लोगों में जन्म से ही एक किडनी काम करती है

एक किडनी से भी इंसान बिना किसी परेशानी के अपनी जिंदगी जीते हैं

अगर आपके पास एक किडनी है तो कुछ सावधानियों के साथ आराम की जिंदगी जी सकते हैं