कितने सेफ होते हैं गर्भनिरोधक गर्भनिरोधक हार्मोन से गर्भधारण रोकती है यह गोली के रूप में होती है,जिसे लेना आसान होता है जब आप गर्भनिरोधक गोलियाँ रोज लेते हैं तो ये 99 प्रतिशत गर्भावस्था को रोकती हैं यदि आप गोली लेना भूल जाते हैं,तो अनचाहे गर्भधारण की संभावना बढ़ जाती है हर 100 लोगों में से नौ लोग सालभर में अनचाहे गर्भधारण का सामना करते हैं गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं में गर्भनिरोधक गोलियाँ नहीं दी जातीं है गर्भनिरोधक गोलियाँ डॉक्टर की सलाह से लेना सुरक्षित है इन्हें बिना सलाह के लेना खतरनाक हो सकता है