इस समय मार्केट में लीची खूब बिक रही है हालांकि, नकली लीची की भी जोरों से बिक्री हो रही है कैसे पहचानें नकली लीची, जानिए यहां नकली लीचियों को दवाओं की मदद से पकाया जाता है इन्हें लाल करने के लिए हानिकारक रंगों का इस्तेमाल किया जाता है इन लीचियों को मीठा करने के लिए इंजेक्शन से शुगर सिरप डाला जाता है नकली लीची की पहचानने के लिए कॉटन को इन पर रगड़कर चेक करें अगर रूई पर गहरा लाल रंग आता है तो ये नकली लीचियां है वहीं, अगर कॉटन पर हल्का गुलाबी रंग आना यानी लीची असली है लीची से टपकने वाली मिठास में ज्यादा सूखापन होना यानी लीची को शुगर सिरप से मीठा किया गया है