पेनक्रियाज हमारे शरीर का जरूरी हिस्सा है

पेनक्रियाज हमारे शरीर में कई कामों को करता है

पेनक्रियाज पाचन तंत्र को ठीक रहता है, इंसुलिन का उत्पादन करता है

साथ में पेनक्रियाज पाचक एंजाइम को भी बनाता है

कई बार पेनक्रियाज में सूजन आ जाती है

जिसके चलते पेट में ऊपर की तरफ दर्द होता है

पेनक्रियाज में सूजन आने से पेट में भी सूजन आ जाती है, जिससे पाचन बिगड़ता है

साथ में व्यक्ति को बुखार भी आने लगता है

शरीर का वजन कम होना भी पेनक्रियाज में सूजन आने का संकेत है

इसके अलावा पेनक्रियाज में सूजन आने पर अपच की समस्या होने लगती है.

Thanks for Reading. UP NEXT

बच्चों में इम्यून सिस्टम कैसे मजबूत होगा

View next story