केला पोषक तत्वों से भरपूर फल है लोग केले रोज खाना पसंद करते हैं केला हमेशा बाजारों में बिकता है लेकिन केला कम समय तक फ्रेश रहता है जानिए इसे कैसे गलने से बचाएं केले को लटकाकर रखने से जल्दी खराब नहीं होते हवादार जगह पर रस्सी पर लटका सकते हैं केले को प्लास्टिक में रैप करके भी लंबे समय तक रख सकते हैं केले को बाजार से खरीदकर लाने के बाद धो लें थोड़ा सूखने के बाद इसमें सिरका लगाकर रखना चाहिए