गर्मियां हर दिन बढ़ती जा रही हैं साथ ही, हीट वेव का भी कहर जारी है जिसे आम भाषा में लू कहा जाता है आंखों पर इसका असर काफी गहरा होता है इन टिप्स से आंखों की करें सुरक्षा हीटवेव से आंखें बचाने के लिए धूप का चश्मा पहनें घर से बाहर हैट पहनकर निकलें आप छाता लेकर भी बाहर जा सकते हैं दिन में 12 से 3 बजे के बीच बाहर न निकलें ज्यादा धूल-मिट्टी के संपर्क में आए तो आई ड्रॉप का यूज करें