क्या सर्दी में खा सकते हैं आइसक्रीम? सर्दियां आते ही लोग आइसक्रीम खाने से बचते हैं, क्योंकि आइसक्रीम से गला खराब होता है कुछ लोग गले की सूखी खराश होने पर भी आइसक्रीम खाते हैं इससे उन्हें राहत मिलती है आइए जानते हैं सर्दियों के मौसम में आइसक्रीम खा सकते हैं या नहीं आइसक्रीम में विटामिन A, B2, BE पाया जाता है, विटामिन ए से स्किन को फायदा होता है सर्दी के मौसम में आइसक्रीम खाने के बाद कोई गर्म चीज न खाएं, क्योंकि इससे दांतों को नुकसान पहुंच सकता है आइक्रीम खाने के करीब 15 मिनट बाद पानी पिएं, इससे आप गले से जुड़ी समस्या से बच सकते हैं सर्दी में कई फलों की आइसक्रीम आप घर पर ही बना सकते हैं सर्दी की रातों में आइसक्रीम खाने से बचना चाहिए, इससे गला खराब हो सकता है आप धूप में आइसक्रीम खा सकते हैं, जैसे धूप में दही खाई जा सकती है