उंगली कटे तो तुरंत लगा लें, किचन में रखी ये चीज किचन में काम करते समय छोटे-मोटे घाव होना आम बात है आइए जानते हैं उंगली कटे तो तुरंत लगाएं ये चीजें उंगली कट जाए तो तुरंत एलोवेरा जेल लगाएं एलोवेरा जख्म को जल्दी ठीक करता है आलू का स्लाइस कटी हुई जगह पर लगाने से राहत मिलती है जलन और दर्द को कम करने के लिए, घाव को साफ पानी से धोएं फिर घी लगाएं,जो एंटीबैक्टीरियल गुणों से इन्फेक्शन को रोकता है नारियल का तेल लगाएं त्वचा को हाइड्रेटेड और मुलायम बनाता है शहद को सीधे कटे हुए हिस्से पर लगाएं,जो घाव को जल्दी ठीक करता है