यह कॉफी पी ली तो तीन दिन तक नींद नहीं आएगी

यह एक बहुत ही कड़क और हार्ड कॉफी होती है

इसे पीने के बाद नींद का नामोनिशान मिट जाएगा

इसका नाम डेथ विश कॉफी है, जिसकी शुरुआत 2012 में हुई थी

कंपनी की स्थापना माइक ब्राउन ने साराटोगा स्प्रिंग्स न्यूयॉर्क में की थी

डेथ विश कंपनी का दावा है कि उनकी कॉफी में औसत कॉफी की तुलना में दोगुना कैफीन होता है

इसका स्वाद कड़वा या खट्टा भी नहीं होता है

इसे पीने से चिड़चिड़ापन बढ़ सकता है और दिल की धड़कन तेज हो सकती है

आपको किसी महत्वपूर्ण काम के लिए जागते रहना है तो इस कॉफी को पी सकते हैं

हालांकि, हद से ज्यादा कैफीन सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है