क्या किस करने से भी हो सकता है एड्स? एड्स की शुरुआत एचआईवी इंफेक्शन के साथ होती है एड्स के कारण शरीर का इम्यून सिस्टम डैमेज हो जाता है एड्स सलाइवा के जरिए नहीं फैलता, लेकिन अन्य बॉडी फ्लूइड्स इसे फैला सकते हैं ब्लड, सीमेन, वेजाइनल फ्लूइड, एनल फ्लूइड, और ब्रेस्ट मिल्क से एड्स फैल सकता है इसलिए, किस करने से आपको एड्स नहीं हो सकता है मगर एड्स का इंफेक्शन ब्लड टू ब्लड ट्रांसमिट होता है इसलिए, मसूड़ों से खून निकलने वाले संक्रमित व्यक्ति को किस करने से भी एड्स फैल सकता है कई बार सलाइवा से भी यह इंफेक्शन अन्य लोगों में फैल सकता है इसलिए, कुछ केस में किस करने से भी एड्स हो सकता है