क्या आप भी च्युइंगम चबाने के आदि हैं? कई लोग इसे शौक में खाना पसंद करते हैं लेकिन कई बार देखा गया है बच्चों को इसे चबाने के लिए मना किया जाता है चलिए आज आपको बताते हैं इसे चबाने के फायदे च्युइंगम से भूख शांत होती है, जो वजन कम करने में मदद करेगा च्युइंगम चबाने से डबल चिन को कम किया जा सकता है यह आपको मुंह की बीमारियों से दूर रखेगा च्युंइगम आपके मस्तिष्क के लिए भी फायदेमंद है इसे रोजाना चबाने से स्ट्रेस कम होता है साथ ही ये आपकी स्मरण शक्ति को भी मजबूत करती है