डायबिटीज के मरीजों के लिए HMPV कितना खतरनाक? चीन में लगातर HMPV वायरस के मामले बढ़ रहे हैं यह वायरस चीन के बाद अब भारत में भी फैल गया है HMPV कमजोर इम्यूनिटी वालों के लिए ज्यादा नुकसानदेह हो सकता है ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि डायबिटीज के मरीजों के लिए HMPV कितना खतरनाक है डायबिटीज के मरीजों में HMPV का खतरा ज्यादा होता है डायबिटीज इम्यूनिटी को कमजोर कर सकता है, जिससे शरीर के लिए संक्रमणों से लड़ना मुश्किल हो जाता है इसके मरीजों में HMPV के कारण निमोनिया और अन्य सांस संबंधी समस्याएं हो सकती हैं डायबिटीज के मरीजों में ब्लड प्रेशर का लेवल हाई हो सकता है, जिससे शरीर में वायरस का असर तेजी से बढ़ सकता है HMPV से बचने के लिए नियमित रूप से हाथ धोना, खांसते समय मुंह को ढकना, मास्क का यूज और बार-बार छूई जाने वाली जगहों साफ करते रहें