रेबीज वायरस क्यों है इतना खतरनाक

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: FREEPIK

बीज एक बीमारी है जो आपको RABV वायरस के संक्रमण से होती है

Image Source: FREEPIK

यह इसलिए इतना खतरनाक क्योंकि यह दिमाग और रीढ़ की हड्डी को संक्रमित करता है

Image Source: FREEPIK

लोगों को रेबीज अक्सर चमगादड़ और कुत्ते के काटने से होता है

Image Source: FREEPIK

यह तब भी होता है जब किसी पागल जानवर की लार किसी खुले घाव या आंख,नाक या मुंह में चली जाए

Image Source: PEXELS

रेबीज के लक्षण ज्यादातर मामलों में तीन महीनों के भीतर नजर आने लगते हैं

Image Source: PEXELS

रेबीज के लक्षणों में अवसाद, सिरदर्द, मतली, दौरे और ज्यादा लार का बनना शामिल हैं

Image Source: PEXELS

रेबीज से पीड़ित व्यक्ति की गले की मसल्स लकवाग्रस्त हो जाती हैं

Image Source: PEXELS

जिससे उसे निगलने और पानी गटकने में दिक्कत होती है

Image Source: PEXELS

रेबीज के मरीजों को पानी से भी डर लगने लगता है

Image Source: PEXELS