क्या बार-बार हाथ धोना भी है बीमारी?

हाथ तो हम दिन में कई बार धोते हैं

जब हम कुछ छूते हैं या कहीं बाहर से आते है तब हम हाथ धोते हैं

क्या आपको पता है कि ज्यादा हाथ धोना भी किसी बीमारी का लक्षण हो सकता है

ज्यादा हाथ धोना ऑब्सेसिव-कंपल्सिव डिसऑर्डर (OCD) जैसी किसी गंभीर बीमारी का लक्षण हो सकता है

OCD एक मानसिक समस्या है जिसमें व्यक्ति के दिमाग में कोई बुरा ख्याल बार-बार आता है

इसमें व्यक्ति एक जैसा व्यवहार बार-बार करता है

जैसे बार-बार हाथ धोना भी OCD का संकेत है

ये बीमारी इंसान के दिन के कई घंटे बरबाद कर सकती है

थेरेपी, दवा, रोजमर्रा जिंदगी में बदलाव से यह ठीक भी हो सकता है