गैस पास करने पर क्यों आती है बदबू? अक्सर हमारे पेट में गैस बना होता है जिसको पास करने से बदबू आता है चलिए आज हम आपको बताते हैं कि गैस पास करने से क्यों आता है बदबू हमारे पाचन तंत्र में कुछ बैक्टीरिया भोजन को तोड़ते समय सल्फर युक्त गैस उत्पन्न करते हैं हाइड्रोजन सल्फाइड जैसे गैस सड़े अंडे जैसी तेज बदबू के लिए जिम्मेदार होते हैं जब भोजन पूरी तरह से नहीं पचता, तो वह बड़ी आंत में जाता है, जहां बैक्टीरिया उसे Fermentation करते हैं इस प्रक्रिया में मीथेन, कार्बन डाइऑक्साइड, और सल्फर युक्त गैसें बनती हैं इसके साथ ही बीन्स, गोभी और प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ बदबूदार गैसें पैदा करने की संभावना बढ़ाते हैं हर व्यक्ति के आंत में बैक्टीरिया का एक अनोखा समूह होता है कुछ बैक्टीरिया अधिक बदबूदार गैस पैदा करते हैं