गर्मियों के मौसमी फलों में से एक तरबूज है तरबूज की मिठास और ताजगी गर्मी में राहत पहुंचाती है तरबूज में पानी की मात्रा अधिक होती है जिससे गर्मियों में डिहाइड्रेशन की समस्या से बचाव होता है आइए जानते हैं कि लाइनों वाला या फिर पूरा ग्रीन? कौन सा तरबूज होता है मीठा? हरा तरबूज दूसरे तरबूज के मुकाबले ज्यादा मीठा होता है इसलिए इसे सबसे मीठा तरबूज माना जाता है इसमें बीज कम होने के कारण इसे खाना आसान हो जाता है आमतौर पर दूसरे तरबूज के बाहरी हिस्से पर धारियां होती हैं लेकिन ये तरबूज पूरा ग्रीन होता है