लंग कैंसर सबसे ज्यादा खतरनाक तब होता है जब यह देर से पकड़ में आता है शुरुआती चरण में इसका पता चलना मुश्किल होता है 70 से 74 साल की उम्र में इस बीमारी का पता लगाना सबसे आम होता है लंग कैंसर सबसे ज्यादा धूम्रपान की वजह से होता है 85% से अधिक मामलों में धूम्रपान ही लंग कैंसर के लिए जिम्मेदार होता है कभी-कभी बिना धूम्रपान के भी लंग कैंसर हो सकता है लंग कैंसर बढ़कर दूसरे अंगों में फैल भी सकता है लंग कैंसर जब ज्यादा गंभीर अवस्था में पहुंच जाए तो इलाज मुश्किल हो जाता है शुरुआती लक्षण नजरअंदाज करने से स्थिति बिगड़ती है लंग कैंसर का समय पर जांच और इलाज जरूरी होता है