ऐसे बनाए काढ़ा खांसी हो जाएगी ठीक खांसी से राहत पाने के लिए काढ़ा बनाना बहुत आसान है आइए आपको बताते हैं काढ़ा बनाने का आसान तरिके के बारे में एक पैन में पानी लें और उसे उबालें उबलते पानी में तुलसी की पत्तियां और कूटा हुआ अदरक डालें अब इसमें लौंग और काली मिर्च पाउडर डालें स्वाद के लिए थोड़ा सा गुड़ मिलाएं इस मिश्रण को 10-15 मिनट तक उबालें जब पानी आधा रह जाए, तो इसे छान लें इस काढ़े को गर्म-गर्म पिएं, यह काढ़ा खांसी और गले की खराश में राहत दिलाएगा