तुलसी का पौधा तो लगभग सभी के घर में होता है

यह कई बीमारियों से लड़ने में मदद करता है

तुलसी से खांसी में तुरंत आराम आता है

लेकिन अगर इस पौधे की केयर ना कि जाए तो यह सूखने लगता है

आज हम आपको सूखे हुए तुलसी के पौधे को फिर से हरा करने के टिप्स देने जा रहे हैं

गर्मियों में तुलसी के पौधे की जड़ में रोज पानी डालें

तुलसी मंजरियां पकने पर उन्हें पौधे से अलग कर दें

तुलसी के गमले में 30 प्रतिशत रेत का उपयोग करें

तुलसी में गीले गोबर की खाद डालने की बजाए किचन वेस्ट का उपयोग करें

तुलसी के पौधे के लिए गहराई वाले गमले का चयन करें