बार-बार हिचकी क्यों आती है? बार-बार हिचकी आने के कई कारण हो सकते हैं हिचकी तब आती है जब डायाफ्राम, जो कि छाती और पेट के बीच की मांसपेशी है अनैच्छिक रूप से संकुचित हो जाती है यह संकुचन फेफड़ों में हवा खींचता है और ग्लोटिस को जल्दी-जल्दी बंद कर देता है जिससे हिक की आवाज आती है हिचकी के सामान्य कारणों में अधिक खाना, जल्दी-जल्दी खाना, तीखा या मसालेदार खाना आता हैं इसके अलावा अत्यधिक शराब या कार्बोनेटेड ड्रिंक्स का सेवन भी इसमें शामिल हैं कई बार अचानक तापमान में बदलाव, तनाव, और घबराहट भी हिचकी का कारण बन सकते हैं कुछ मामलों में, हिचकी किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या का संकेत भी हो सकती है