नाखून की चमक से भी खुलते हैं आपकी सेहत के राज नाखून शरीर का वह हिस्सा है जो हाथ की खूबसूरती बढ़ाने का काम करते हैं आपके नाखूनों की स्थिति और चमक आपके स्वास्थ्य के बारे में बताता है सफेद नाखून यह संकेत देते हैं कि आपके शरीर में आयरन या प्रोटीन की कमी है पीले नाखून- यह फंगल इन्फेक्शन या लिवर की समस्या का संकेत हो सकते हैं नीले नाखून- यह फेफड़ों से संबंधित समस्याओं का संकेत हो सकते हैं जैसे कि अस्थमा या अन्य श्वसन संबंधी समस्या हो सकती है नाखूनों में गड्ढे- यह एनीमिया या हेमोक्रोमाटोसिस जैसी बीमारियों का संकेत हो सकते हैं शरीर में जरूरी पोषक तत्वों की कमी के कारण नाखून बार-बार टूटता है अगर आपके नाखूनों में कोई असामान्य बदलाव दिखे, तो डॉक्टर से जरूर सलाह लें.