ज्यादातर लेफ्ट ब्रेस्ट पर ही क्यों होता है कैंसर?

दरअसल ब्रेस्ट कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसमें ब्रेस्ट की सेल्स तेजी से बढ़ने लगती है और गांठ बन जाती है

ब्रेस्ट कैंसर मुख्य रूप से स्तन की दूध नलिकाओं की कोशिकाओं में शुरू होता है

यह ज्यादातर 50 साल से ज़्यादा उम्र की महिलाओं को होता है जिसका परिणाम खराब होता है

स्तन के पास सूजन या दर्द और स्तन के त्वचा में संतरे के छिलके जैसी बनावट आना इसके लक्षण हैं

ब्रेस्ट कैंसर होने पर स्तन में भारीपन, जलन, चुभन, या जकड़न जैसा महसूस होने लगता है

ऐसे में सवाल यह आता है कि ज्यादातर लेफ्ट ब्रेस्ट पर ही क्यों होता है ब्रेस्ट कैंसर

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बायां स्तन दाएँ स्तन की अपेक्षा थोड़ा बड़ा होता है

एक तरफ ज़्यादा ग्रंथि ऊतक होने के कारण बायां स्तन में ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा ज्यादा होता है

दाएँ स्तन की अपेक्षा बायां स्तन से कम या अधूरा स्तनपात भी इसका कारण हो सकता है