किस वजह से होती है दिमाग की नसें कमजोर

दिमाग की नसों में कमजोरी कई वजह से हो सकती हैं

जैसे चोट लगना,गलत खानपान,शरीर में सूजन और नसों पर दबाव हो सकते हैं

दिमाग में कमजोरी होने पर ऑक्सीजन की कमी हो सकती है

नसों में खून जमने से सिर दर्द हो सकता है

झुनझुनी दिमागी नसों की कमजोरी और ब्लड सप्लाई की कमी का संकेत हो सकती है

लगातार तेज सिर दर्द दिमाग की नसों में कमजोरी का वजह होता है

नसों की कमजोरी से चलने-फिरने पर भी असर पड़ता है

दिमाग की नसें कमजोर होने से सोचने पर असर होता है

इससे याददाश्त और बोलने में दिक्कत होती है