अल्सर के पेशेंट के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है उसका खान-पान

अगर आप रोजाना ये फूड्स खाएंगे तो अल्सर हो जाएगा

अल्सर के पेशेंट को गोभी, बींस, शिमला मिर्च, टमाटर, प्याज सेवन लगातार नहीं करना चाहिए

दूध और दूध से बने प्रॉडक्ट्स का सेवन कम से कम करें

अपने फूड में मक्खन, घी और तेल का कम इस्तेमाल करें

दही और खट्टी मलाई का सेवन नहीं करना चाहिए

अल्सर के पेशेंट को फ्राइड फूड रोजाना नहीं खाना चाहिए

 नमक ज्यादा खाने से अल्सर होने का खतरा रहता है

इन सभी के कारण अल्सर की समस्या और ज्यादा बढ़ सकती है

इससे बचने के लिए गेहूं और जौ से बने फूड का सेवन अधिक से अधिक करें