बच्चों को रोज नहलाना कितना सही है?

कुछ लोग हाइजीन मेंटेन रखने के लिए अपने बच्चों को रोज नहलाते हैं

लेकिन छोटे बच्चों को रोज नहलाने से उनकी स्किन का नेचुरल ऑयल खत्म हो सकता है

जिससे उनकी त्वचा रूखी और खुरदुरी हो जाती है

साथ ही स्किन इन्फेक्शन हो जाने का खतरा भी रहता है

रोज नहलाने से बच्चों की स्किन में ड्राइनेस और खुजली हो सकती है

ऐसे में छोटे बच्चों को हफ्ते में एक से दो दिन ही नहलाना सही रहता है

लेकिन टीनएजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से नहा सकते हैं

बच्चों को नहलाने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना चाहिए

आप बच्चों को रोज नहलाने की जगह शरीर के हिस्सों जैसे हाथ, मुंह और प्राइवेट पार्ट्स को साफ कर सकते हैं