छू भी नहीं पाएगी कोई बीमारी, बस इस तरह बनानी है रोटी रोटी हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है रोटी न केवल हमारी भूख खत्म करती है बल्कि प्रोटीन भी देती है रोटी कई अलग-अलग प्रकार के आटे से बनाई जाती है कई बार सेहत को ध्यान में रखते हुए पंचकूटी रोटी भी बनाई जाती है इसके अलावा रोटी बनाते समय कुछ चीजों का ध्यान रखें तो बीमारियां भी नहीं होती है रोटी बनाते समय गर्म तवे पर सबसे पहले कुछ बूंद पानी की छिटककर रोटी बनाएं ऐसा करने से मंगल ग्रह की अशुभता कम होती है जिससे घर में होने वाली बीमारियां भी नहीं होती है ऐसा करने से बच्चों में जिद करने की आदत भी कम होती है