नूडल्स खाना ज्यादातर लोगों को पसंद हैं क्या आप जानते हैं कि रोजाना नूडल्स खाने से क्या दिक्कत हो सकती हैं नूडल्स में सोडियम पाया जाता हैं इसके कारण बीपी की समस्या हो सकती है साथ में दिल की बीमारी, स्ट्रोक और किडनी की समस्या भी हो सकती है नूडल्स में हाई सेचुरेड फैट होता है नूडल्स में मेटाबोलिक सिंड्रोम होता है इसके सेवन से ब्लड प्रेशर और एक्स्ट्रा फैट और चर्बी जमने की समस्या हो सकती हैं नूडल्स में कैलोरी की मात्रा ज्यादा होते हैं इसके कारण आप का मोटापा बढ़ सकता है