कितने देशों में आए हैं मंकीपॉक्स के मामले ? मंकीपॉक्स एक संक्रमक वायरस है इसके लक्ष्ण सिरदर्द ,ठंड लगना ,बुखार इत्यादि है सबसे पहले यह वायरस अफ्रीका में फैला अफ्रीका से फैलकर यह वायरस ब्रिटेन तथा स्वीडन पहुंचा यह संक्रमण दुनिया के 116 से ज्यादा देशों में फैल चुका है अभी तक 99,176 मामले सामने आ चुके है इससे 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है इससे बचने के लिए संक्रमित व्यक्ति से दूर रहे अपने हाथों को साबुन से बार -बार धोएं