कौन सा ऑर्गन खराब होने के बाद भी जिंदा रहता है इंसान मौत के बाद इंसान के शरीर में कुछ अंग जीवित रह सकते हैं मौत के बाद इंसान की त्वचा करीब 24 घंटे तक जीवित रहती है किसी व्यक्ति की मरने के 10 साल बाद तक उसके हार्ट वाल्व जीवित रह सकता है दोनों किडनी के बिना भी एक व्यक्ति का जीवन संभव है लेकिन डायलिसिस की जरूरत होती है इंसान के मरने के बाद उसकी आंखों के अलावा किडनी, हार्ट और लीवर का भी ट्रांसप्लांट किया जाता है इंसान के मरने के बाद भी उसके बाल और नाखूनों की कोशिकाएं सक्रिय रहती हैं इसके साथ खुद-ब-खुद बाल और नाखून बढ़ते रहते हैं मरे हुए व्यक्ति की किडनी 72 घंटे और लीवर 8 से 12 घंटे तक जिंदा रहता है