सर्दियों में कितनी फायदेमंद होती है मूंगफली? सर्दियों के मौसम में मूंगफली खाने का अपना ही मजा है, इसे सस्ता बादाम भी कहा जाता है, मूंगफली में वो सारे तत्व होते है, जो बादाम में होते हैं मूंगफली में सेहत का खजाना छिपा हुआ होता है, इसमें प्रोटीन पाया जाता है, जो शरीर के लिए फायदेमंद होता है आइए जानते है मूंगफली किस तरह फायदा पहुंचाती है वजन कम करने में- मूंगफली खाने के बाद लंबे समय तक भूख एहसास नहीं होता है, इसके कारण आप ज्यादा खा नहीं पाएंगे और वजन कम होने लगेगा दिल से जुड़े हुए रोग नहीं होते है- मूंगफली में एंटीऑक्सीडेंट और मिनरल्स होते है,जिससे स्ट्रोक और दिल संबंधी समस्याएं कम होती है डिप्रेशन की समस्या को दूर करती है- मूंगफली में टिप्टोफेन होता है, जिससे डिप्रेशन की समस्या दूर होती है कैंसर से हो सकता है बचाव- मूंगफली में फाइटोस्टेरोल होता है, जिसे बीटा-सीटोइस्टेरोल कहते हैं, ये कैंसर से सुरक्षित रखने में सही साबित होता है शुगर की बीमारी से होता है बचाव- मूंगफली में मिनरल्स फैट, कार्बोहायड्रेट, मेटाबॉलिज्म होता है, जो शुगर को रेगुलेट करने में मदद करते हैं कोलेस्ट्रॉल को कम करती है - मूंगफली में मौजूद ओलिक एसिड ब्लड में बेड कोलेस्ट्रॉल को कम करता है और गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है