घमौरी एक तरह की स्क्रिन प्रॉब्लम हैं जो गर्मियों और बरसात के मौसम में हो जाती हैं

इसमें स्किन पर छोटे-छोटे दाने निकल आते हैं

घमौरियों पर बर्फ मलने से काफी आराम और ठंडक मिलती है

मुल्तानी मिट्टी का लेप घमौरियों पर लगाने से घमौरियां जल्दी खत्म हो जाती हैं

घमौरियां होने पर नारियल तेल में कपूर मिलाकर पूरे शरीर पर मालिश करें

खसकस का शर्बत पीने से भी घमौरियों पर आराम मिलता है

नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर रोज नहाने से घमौरियां दूर हो सकती हैं

तुलसी की लकड़ी को पीस कर इसका चूर्ण बना लें और घमौरियों पर इस लेप को रोज लगाएं

दो चम्मच बेकिंग सोडा लें और इसे एक कटोरे पानी में मिलाकर शरीर पर लगाएं

एलोवेरा जेल को सुबह-शाम लगाने से भी घमौरियां मुरझा जाती हैं